रविवार, 9 जून 2013

आग

आग

सुलग रही हूँ जाने कब से
समझने लगी थी
नाते रिश्ते दुनिया जबसे
कभी महकती
सबको महकाती
खुशबू बिखेरती
कभी धुआं धुआं
भीतर बाहर सब तरफ
कालिख ही कालिख
जलना जलना सुलगना
मेरी आदत हो गई
उम्र के इस पड़ाव पर सुलग.
नहीं जल रही हूँ आज भी
पर एक लौ की तरह
नहीं छोड़ती अब धुआं
सुगंध या दुर्गंध
धुन आज भी वही
जलना जलाना
अपने भीतर बाहर
और आसपास
फैलाना तो सिर्फ प्रकाश
राह दिखाना अँधेरा दूर करना
कभी मैं अगरबत्ती सी
जला करती थी
आज दिए सी जल रही हूँ.

30 टिप्‍पणियां:

  1. आदरणीया रचना जी सुप्रभात हमारी एक निश्चित भूमिका है आप अपनी भूमिका में खरी हैं तभी आप सर्वश्रेष्ठ हैं और नियति बदली जा नहीं सकती

    जवाब देंहटाएं
  2. सुप्रभात - परोपकार कष्ट दायक होता है जो बिरले ही कर पाते हैं - प्रेरक और सार्थक प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  4. दीये की तरह हर कोई कहाँ जल पाता है दूसरों का तम हरने के लिए. बहुत सुन्दर.

    जवाब देंहटाएं
  5. कभी मैं अगरबत्ती सी
    जला करती थी
    आज दिए सी जल रही हूँ
    अनुकरणीय अभिव्यक्ति
    सादर ....

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह ! सुगंध न सही, प्रकाश ही सही।
    आग का काम भी परोपकारी है।

    जवाब देंहटाएं
  7. सुलगते सुलगते कब आग लग जाती है, कहाँ पता लगता है।

    जवाब देंहटाएं
  8. जल कर रोशनी देना हमारी प्रकृति है सुंदर अभिव्यक्ति !!

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत ही सुन्दर रचना .. आपकी इस रचना के लिंक की प्रविष्टी सोमवार (10.06.2013) को ब्लॉग प्रसारण पर किया जायेगा. कृपया पधारें .

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यबाद नीरज मेरी कविता को ब्लॉग प्रसारण में शामिल करने हेतु.

      हटाएं
  10. जीवन के समाप्त होने तक धुँआ देने से तो जलकर प्रकाश फैलाना अधिक सार्थक है!! बहुत अच्छी रचना!!

    जवाब देंहटाएं
  11. दिये की तरह जल कर प्रकाश फैलाना ही जीवन की सार्थकता है...बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति...

    जवाब देंहटाएं
  12. एक संपूरन जीवन यात्रा सुगंधमय, प्रकाशमय । स्व की सुंदर प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  13. दिए की तरह जलकर प्रकाश फैलाना जीवन की सार्थकता है
    ... बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति ... आभार

    जवाब देंहटाएं
  14. दूसरों को राह तो दिए ही दिखाते हैं ...
    उनकी तरह जलना ही जीवन है ... फिर चाहे रोइश्ते जलें या कुछ और ...

    जवाब देंहटाएं
  15. खुद जलना, दूसरों को प्रकाश देना! यही दीपक का काम है!
    ढ़
    --
    थर्टीन ट्रैवल स्टोरीज़!!!

    जवाब देंहटाएं
  16. कभी मैं अगरबत्ती सी जलती थी अब दीपक सी जलती हूँ । दोनो स्थितियों में मानवता का पूजन ।
    बहुत सुंदर ।

    जवाब देंहटाएं
  17. आदरणीया रचना जी खूबसूरत... नारी मन का बहुत सुन्दर वर्णन ..इसी लिए तो पूज्य हैं ...
    जलना जलाना अपने भीतर और आस पास
    फैलाना तो सिर्फ प्रकाश
    बहुत खूब
    भ्रमर 5

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत खूबसरत एहसास लिए हुए .....

    जवाब देंहटाएं

  19. कभी मैं अगरबत्ती की तरह जला करती थी
    जीवन के संघर्ष की गहन अनुभूति
    सुंदर बेहतरीन रचना
    बधाई

    आग्रह है- पापा ---------

    जवाब देंहटाएं
  20. नारी मन का बहुत सुन्दर वर्णन ....रचना खूबसूरत

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...